top header advertisement
Home - उज्जैन << भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 19 अक्टूबर को

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 19 अक्टूबर को



उज्जैन। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतीकुज्ज हरिद्वार के शिक्षा संस्कृति प्रकोष्ठ द्वारा विगत 25 वर्षों से आयोजित हो रही भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा इस वर्ष 19 अक्टूबर 2019 को होगी। 
परीक्षा के जिला संयोजक श्यामलाल जोशी ने बताया कि देश के भाग्यविधाताओं में भारतीय संस्कृति के बीजारोपण के उद्देश्य से यह परीक्षा कराई जाती है। कक्षा 5वीं से 12वीं एवं महाविद्यालयीन कुल 8 वर्गों में होने वाली परीक्षा के लिए प्रत्येक वर्ग के लिए प्रथक-प्रथक तहसील, जिला और प्रदेश स्तर पर तीन-तीन पुरस्कार के साथ प्रत्येक परीक्षार्थियों को प्रतिभागिता का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाता है। आपने युग निर्माता शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अपने अपने विद्यालय में परीक्षा आयोजित कराने का अनुरोध किया है।

Leave a reply