top header advertisement
Home - उज्जैन << गजानन के दरबार में गूँजा रामभक्त हनुमान का जयकारा

गजानन के दरबार में गूँजा रामभक्त हनुमान का जयकारा



अवंतिका के युवराज के दरबार में सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन-महाआरती में उमड़ी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़़
उज्जैन। सामाजिक न्याय परिसर में आयोजित किये जा रहे अवंतिका के युवराज गणेशोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को यहाँ मंगलमूर्ति भगवान गणेश के साथ रामभक्त हनुमान का जयकारा गूंजा। दरअसल यहाँ आयोजित किये जा रहे 10 दिवसीय गणेशोत्सव के दूसरे दिन यहाँ संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में धर्मालुओं ने यहाँ मंगलमूर्ति अवंतिका के युवराज के साथ मंगलकर्ता बजरंगबली की भक्ति का आनंद लिया। इससे पहले हुई  श्री महाकालेश्वर चिंतामण गणेशोत्सव समिति के सदस्यों अवंतिका के युवराज की महाआरती की। 
मंगलमूर्ति अवंतिका के युवराज की महाआरती के बाद श्री आमेश्वर राधे राधे म्यूजिकल ग्रुप द्वारा संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तुति दी गई। रात 11 बजे तक संगीतमय सुंदरकांड का लोगों ने आनन्द लिया और मंगलमूर्ति अवंतिका के युवराज के दरबार मंगलमय का आनंद लिया। बुधवार को गणेशोत्सव के तीसरे दिन बुधवार को यहाँ भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

Leave a reply