top header advertisement
Home - धर्म << सावन मास में भोले करेंगे भक्‍तों की मनोकामना पूरी, इस तरह से करें पूजा

सावन मास में भोले करेंगे भक्‍तों की मनोकामना पूरी, इस तरह से करें पूजा


 
कहते हैं सावन के महीने में जो लोग साफ मन से भगवान शिव की आराधना करते हैं, उनकी सारी मनोकामना पूरी हो जाती है। इस बार सावन का पवित्र महीना 17 जुलाई से शुरू होने वाला है। जबकि, सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को पड़ने वाला है। मान्यता है कि, यदि कोई कुंवारी लड़की सावन के पूरे महीने में भगवान शिव का पूजन करें तो उसे मनचाहा वर मिलता है। लेकिन, कम ही लोग ये जानते होंगे कि मनोकामना के अनुसार भगवान शिव का पूजा-अर्चना करने से मनचाहा फल मिलता है।

-कहते हैं किस सावन के महीने में शिवलिंग पर दूध की धारा से अभिषेक करने पर व्यक्ति बुद्धिमान होता है। उसके परिवार में कलह और क्लेश भी नहीं रहता है।

-सावन के महीने में भगवान शिव को शहद चढ़ाने से भयानक रोग से इंसान को मुक्ति मिलती है।

-शिवलिंग पर गंगा जल चढ़ाने से सर्वसुख व मोक्ष मिलता है।

-इसी तरह यदि कोई व्यक्ति परिवार में खुशहाली और काम में सफलता चाहता है तो उसे शिवलिंग का जल की धारा से अभिषेक करना चाहिए।

-जो भक्त तमाम रोगों से मुक्ति चाहता है तो उसे गाय का शुद्ध घी भगवान शिव को अर्पित करना चाहिए।

-कहते हैं शिवलिंग पर इत्र चढ़ाने से काम, सुख व भोग में वृद्धि होती है।

Leave a reply