जानें जुलाई माह में कब पड़ेगा कौन सा व्रत-त्यौहार
जुलाई माह के आते ही व्रत और त्योहार का सिलसिला भी शुरू हो जाता है। इस महीने की शुरुआत में ही अमावस्या के साथ साल का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण भी पड़ रहा है। इसके अलावा इस माह गुप्त नवरात्रि के साथ-साथ देवशयनी एकादशी के साथ गुरु पूर्णिमा भी पड़ रही हैं। इस खबर के जरिए आप जुलाई माह में आने वाले खास दिन, व्रत और त्योहारों के बारे में जान सकते हैं।
1 जुलाई: मासिक शिवरात्रि
2 जुलाई: ज्येष्ठ अमावस्या, सूर्य ग्रहण
3 जुलाई: गुप्त नवरात्रि प्रारंभ
4 जुलाई: जगन्नाथ रथ यात्रा
6 जुलाईः सिद्धि विनायक श्री गणेश चतुर्थी व्रत
7 जुलाईः स्कंद षष्ठी, द्वारकाधीष महोत्सव
9 जुलाई: मासिक दुर्गाष्टमी
10 जुलाईः माता के आषाढ़ महीने के गुप्त नवरात्रे समाप्त
12 जुलाई: देवशयनी एकादशी , अषाढ़ी एकादशी
14 जुलाई: प्रदोष व्रत
15 जुलाईः साईं बाबा का उत्सव प्रारंभ, मेला ज्वालामुखी (श्री शिर्डी, महाराष्ट्र)
16 जुलाई: गुरु-पूर्णिमा, आषाढ़ पूर्णिमा व्रत , कर्क संक्रांति, कोकिला व्रत
17 जुलाईः श्रावण कृष्ण पक्ष प्रारंभ
18 जुलाईः अशून्य शयन द्वितीय व्रत
19 जुलाईः पंचक प्रारंभ
20 जुलाई: संकष्टी चतुर्थी, श्री गणेश चतुर्थी व्रत
22 जुलाई: सावन सोमवार व्रत, नागपंचमी
23 जुलाई: मंगला गौरी व्रत, दुर्गायात्रा, हनुमान दर्शन, शुक्र पूर्व में अस्त
24 जुलाई: शीतला सप्तमी व्रत-उड़ीसा, कालाष्टमी
28 जुलाई: कामिका एकादशी व्रत, रोहिणी व्रत
29 जुलाई: प्रदोष व्रत (कृष्ण)
30 जुलाई: मंगलागौरी व्रत, मासिक शिवरात्रि व्रत, शिवचतुर्दशी व्रत, दुर्गा यात्रा, हनुमान दर्शन
31 जुलाईः पितृ कार्य हेतु अमावस, सरदार ऊधम सिंह शहीद दिवस, उपान्यासकार मुंशी प्रेमचंद जयंती।