top header advertisement
Home - धर्म << 1 जुलाई से शुरू होगी बाबा अमरनाथ यात्रा, मिलेगी ये सुविधाऐं

1 जुलाई से शुरू होगी बाबा अमरनाथ यात्रा, मिलेगी ये सुविधाऐं



जम्मू। हर साल की तरह इस साल भी अमरनाथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। आगामी एक जुलाई से शुरू हो रही यात्रा के लिए एडवांस पंजीकरण को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह बना हुआ है। अभी तक एक लाख दस हजार से अधिक श्रद्धालु यात्रा के लिए रजिस्‍ट्रेशन करवा चुके हैं।

इस बार यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी। जम्मू में यात्रा के आधार शिविर यात्री निवास भगवती नगर कोतैयार किया जा रहा है। परिसर की मरम्मत, बिजली और रंग रोगन का काम चल रहा है।

जिला प्रशासन और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड यात्रा प्रबंधों को यात्रा शुरू होने से एक सप्ताह पहले पूरा कर लेना चाहता है। एक सप्ताह पहले सुरक्षा बलों की तैनाती भी आधार शिविर में हो जाएगी।

जम्मू में करंट पंजीकरण की व्यवस्था की जाएगी। जिला प्रशासन और श्राइन बोर्ड इसके लिए शीघ्र ही प्रबंध करेगा। यह करंट पंजीकरण उन यात्रियों के लिए किया जाता है, जो बिना एडवांस पंजीकरण जम्मू पहुंच जाते हैं।

यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

- यात्री निवास में दो हजार से अधिक श्रद्धालुओं के ठहराने का प्रबंध और शौचालय और पानी की सुविधा

- जम्मू कश्मीर बैंक का एटीएम - ट्रांसपोर्ट विभाग का यात्रा के लिए टिकट काउंटर।

- यात्री निवास के बाहर बसों और अन्य यात्री वाहनों को पार्क करने के प्रबंध।

-यात्री निवास के बाहर तीन लंगर। यह लंगर यात्रा शुरू होने से दो दिन पहले लगेंगे।

Leave a reply