top header advertisement
Home - धर्म << जीवन जीना तो आसान है लेकिन मरना बड़ा कठिन

जीवन जीना तो आसान है लेकिन मरना बड़ा कठिन



कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा-प्रथम दिन पं. व्यास ने बताया कथा का महत्व
उज्जैन। श्री बांके बिहारी भक्त मंडल की ओर से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। श्री अंबे माता मंदिर से प्रारंभ होकर कलश यात्रा संजय नगर गली नंबर 1 नानाखेड़ा में निर्मित कथा पंडाल तक पहुंची जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं पीली चुनर धारण कर सिर पर कलश लेकर चलीं। 
बैंड बाजों के साथ निकली कलश यात्रा में बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित हुए। कथा पंडाल में पहुंचकर प्रथम दिन की कथा में पंडित सुनील कृष्ण व्यास बेरछा मंडी ने भागवत के महत्व की कथा सुनाई। आपने भागवत की महिमा का वर्णन सुनाते हुए भागवत के महत्व की बड़ी मार्मिक विवेचना करते हुए भक्ति ज्ञान वैराग्य और गोकर्ण आख्यान की कथाओं का विस्तार से वर्णन किया। आपने बताया मृत्यु को सुधारने का शास्त्र है श्रीमद् भागवत, जीवन जीना तो आसान है लेकिन मरना बड़ा कठिन है। मृत्यु जीवन की तभी सुधरती है जीवन में भजन का आश्रय होता है जीवन में किया हुआ भजन ही अच्छी मृत्यु को प्रदान करता है। अंतिम समय में प्रभु का नाम जुबां पर आए प्रभु की छवि का दर्शन हो और आत्मा परमात्मा रूपी कृष्ण में मिल जाए यही जीवन का सार है। भागवत समिति ने सभी भक्तों से कथा में आने का अनुरोध किया है।

Leave a reply