भगवान श्रीकृष्ण ने फोड़ी मटकी, भक्तों ने खाया माखन
लीलाशाह धर्मशाला में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में मनाया भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव
उज्जैन। गीता कॉलोनी स्थित लीलाशाह धर्मशाला में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। संपूर्ण परिसर को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया, जहां भगवान श्रीकृष्ण स्वरूप बच्चों ने मटकी फोड़ी और सभी भक्तों ने माखन खाया। महोत्सव के दौरान माताएं अपने बच्चों को भगवान श्रीकृष्ण के बालरूप में सजाकर लाई।
27 मई तक चलने वाली श्रीमद् भागवत कथा के दौरान मने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में भक्तों ने बालरूप में श्रीकृष्ण को टोकनी में बैठाकर गीता कॉलोनी में ढोल नगाड़ों के साथ चल समारोह निकाला। धर्मशाला में पहुंचे चल समारोह का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया और नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैयालाल की गीत पर भक्त जमकर नाचे। महिला मंडल एवं समस्त भक्तगणों द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ में भगवताचार्य पं. नर्मदानंद अग्निहोत्री, पं. जुगलकिशोर अग्निहोत्री ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनाते हुए कहा कि जब-जब धरती पर पाप बढ़ता है भगवान स्वयं जन्म लेकर पाप का अंत करते हैं, ईश्वर पापी को भी सुधरने का मौका देते हैं, लेकिन पाप का अभिमान सर चढ़कर बोलता है जो विनाश का कारण बनता है। प्रतिदिन दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कौशल्या रोचवानी हरिओम मंडल एवं गीता कॉलोनी अवंतिपुरा के भक्तगणों ने समस्त धर्मप्रेमी जनता से 27 मई तक आयोजित होने वाले धर्मोत्सव में शामिल होकर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है।