पुत्र का पद कितना भी उंचा हो, पिता से सदैव छोटा ही रहेगा
संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ में सती चरित्र की कथा में हुआ शिव तांडव
उज्जैन। किसी पुत्र के सम्मान में पिता खड़ा नहीं हो सकता, पुत्र सदैव माता-पिता के लिए छोटा होता है, उसका पद उसकी गरिमा कितनी ही उंची हो जाए, उसका साम्राज्य कितना ही विराट हो जाएं तो भी पिता के लिए संतान छोटी ही होगी।
उक्त बात श्री रामी गुजराती रामी माली समाज धर्मशाला मालीपुरा में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ के तीसरे दिन व्यासपीठ से चिंकेश्वरी दीदी नवीन पंड्या (माली गौर) ने राजा दक्ष द्वारा आयोजित यज्ञ की कथा प्रसंग के दौरान कही। आपने कहा कि कथा साक्षात् शब्दात्मक श्री ठाकुरजी का प्राकृत्य है, कथा साक्षात् श्रीकृष्ण है, कथा के रूप में श्री ठाकुरजी ही जीव के भीतर प्रविष्ट होते हैं, कथा के रूप में ठाकुरजी ही जीव के कानों के रास्ते प्रवेश करते हैं, जैसे शरद ऋतु सरोवर के जल को शुध्द कर देती है ऐसे ही ठाकुरजी कथा के रूप में भक्तों के भीतर पधार के अंतःकरण को स्वच्छ कर देते हैं। प्रभु को निर्मल मन अच्छे लगते हैं, उन्हें भी छल, कपट, ईर्ष्या, राग, द्वेष अच्छा नहीं लगता। कथा में शुक्रवार को सती चरित्र की कथा में शिव तांडव का जीवंत परिदृश्य नजर आया। वहीं आज शनिवार को अजामिलोपाख्यान, प्रहलाद चरित्र, गजेन्द्र मोक्ष, समुद्र मंथन, वामन प्राकट्य, राम जन्म, कृष्ण जन्म, नंदोत्सव की कथा सुनाई जाएगी। प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक चलने वाली कथा के मुख्य यजमान विपीनसिंह (मामाजी), वैजनाथसिंह, घनश्याम चौहान, स्व. बालाराम चौहान, शैलेष मिश्रा, स्व. राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा, राजकुमार गेहलोत, लक्ष्मीनारायण गेहलोत, मांगीलाल डोडीया, स्व. पीराजी डोडिया, लोकेश गुप्ता, जगदीशचंद्र गुप्ता, रितेश सोलंकी, छगनलाल सोलंकी हैं। कथा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध श्री रामी गुजराती माली मंच, श्री हरहर महादेव भक्त मंडल, श्री कृष्णा नवयुवक मंडल, श्री रामदास हनुमान भक्त मंडल कंगालपुरा, श्री रामी गुजराती माली समाज महिला मंडल, श्री खेड़ापति सरकार बहादुरगंज, जोई राम सोई राम भक्त मंडल मालीपुरा, मालीपुरा युवा मंच, मालीपुरा एकता मंच, श्रीकृष्ण नवयुवक मंडल ब्राह्मण गली, श्री वायुशुध्द हनुमान भक्त मंडल नृसिंह घाट, श्री संकटमोचन बाल हठीले हनुमान दूधतलाई, युवा जनशक्ति संगठन दूधतलाई, श्रीकृष्ण युवा मंडल कंगालपुरा, रामीनगर विकास समिति, जिद्दी ग्रुप भाट गली ने की है।