15 अप्रैल से होगी शुभ मुहूर्त की शुरूआत, 10 जुलाई तक होंगे मंगल काज
खरमास में विवाह आदि मांगलिक कार्य बंद हैं। 15 अप्रैल से एक बार फिर मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी।
10 जुलाई तक लगातार विवाह, उपनयन, यज्ञोपवीत, गृह निर्माण, गृह प्रवेश, नवीन प्रतिष्ठान का शुभारंभ जैसे कार्य होंगे। आने वाले 81 दिन में 105 शुभ मुहूर्त आ रहे हैं। 12 जुलाई को देव शयनी एकादशी है। इसके साथ चार्तुमास शुरू होगा।
ज्योतिषाचार्य पं.अमर डब्बावाला के अनुसार इस बार देव उत्थापनी एकादशी पर मांगलिक कार्यों के मुहूर्त नहीं थे। इसके बाद पहले धनुर्मास और अब मीन मास के चलते मांगलिक कार्यों पर रोक लगी हुई है। अब 15 अप्रैल से 10 जुलाई तक का समय इन कार्यों के लिए श्रेष्ठ है। इसमें कोई अवरोध उत्पन्न् नहीं होगा। लगातार मुहूर्त के चलते लोग शुभ मांगलिक कार्य कर सकेंगे।
मांगलिक कार्यों के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त इन तारीखों में
विवाह व सगाई
अप्रैल 15, 16, 17, 19, 20, 22
मई 6, 7, 12, 13, 14, 15, 17, 18, 19, 23, 28 से 30
जून 8, 9, 10, 12, 15, 16, 24, 25
जुलाई 7, 8, 10, 11
यज्ञोपवीत (जनेऊ)
अप्रैल 19, 20, 22, 23, 27
मई 16, 19, 23
जून 6, 7, 12, 14, 16
चौलकर्म (मुंडन)
अप्रैल 29
मई 6, 7, 16, 20, 26, 30
जून 6, 7, 12
गृह आरंभ (नींव खुदाई)
अप्रैल 19, 20
मई 13, 14
जून 12, 13, 14
गृह प्रवेश (वास्तु पूजा)
अप्रैल 20, 26
मई 2, 6, 11, 16, 23, 29, 30
जून 13, 14
प्रतिष्ठान का शुभारंभ
अप्रैल 19, 20, 22, 23, 27
मई 2, 6, 16, 19, 30, 31
जून 12, 30
जुलाई 4
वाहन व मशीनरी खरीदी
अप्रैल 19, 20, 22, 23, 27
मई 2, 9, 10, 16, 30, 31
जून 12, 14, 17, 27
जुलाई 4, 10