top header advertisement
Home - धर्म << होली पर ऐसे बरसेगा धन, करे ये आसान उपाय

होली पर ऐसे बरसेगा धन, करे ये आसान उपाय



अपना जीवन सुचारु रूप से चलाने के लिए सभी को धन की आवश्यकता होती है। धन से ही इंसानी जरूरतें पूरी होती है और उसकी जिंदगी सही रफ्तार से चलती रहती है। इसलिए मानव मन हमेशा धन प्राप्ति के लिए उत्सुक रहता है और इसके लिए वह निरंतर प्रयास भी करता है। वैसे तो धन प्राप्ति के लिए की गई साधना हमेशा शुभ रहती है, लेकिन कुछ विशेष अवसरों पर की गई आराधना से विशेष और शीघ्र मनचाहे फल की प्राप्ति होती है। ऐसा ही एक विशेष अवसर होली का है, जिसमें आप कुछ उपाय कर अपनी आर्थिक स्थिति को समृद्ध कर सकते हैं।

एक काले कपड़े में काले तिल, 3 सुपारी, 50 ग्राम सरसों और किसी पवित्र स्थान की मिट्टी लेकर उसकी पोटली बनाले और उस पोटली के अपने ऊपर से सात बार वार कर होली में दहन कर दे।

होली पर किसी गरीब को भोजन करवाने से धन- धान्य की वृद्धि होती है।

होली के दिन घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़के और उसके ऊपर धनप्राप्ति की कामना करते हुए दोमुखी दीपक जलाएं। दीपक की लौ बुझने पर उसको होली में डाल दें।

बेलपत्र के उपाय से भी मनोकामना पूरी होती है। होली के दिन बेलपत्र पर चंदन लगाकर शिवलिंग पर समर्पित करें। मनोकामना पूर्ण होगी।

होली के दिन एकाक्षी नारियल और श्रीयंत्र अपने प्रतिष्ठान पर स्थापित करें। कारोबार में लाभ होगा।

होली के दिन हनुमानजी को पांच लाल फूल समर्पित करने से मनोकामना पूरी होती है।

कर्ज से मुक्ति के लिए नरसिंह स्त्रोत का पाठ करें।

Leave a reply