top header advertisement
Home - व्यापार << रेलवे देगा यात्रियों को नई सुविधा, 20 रूपये में पढ़ सकेंगे 5 हजार से ज्‍यादा समाचार पत्र-मैग्‍जीन

रेलवे देगा यात्रियों को नई सुविधा, 20 रूपये में पढ़ सकेंगे 5 हजार से ज्‍यादा समाचार पत्र-मैग्‍जीन



नई दिल्ली। रेल यात्रा के दौरान अब लोग दुनिया भर की पत्र-पत्रिकाएं पढ़ सकते हैं। इसके लिए रेलवे की वेबसाइट आइआरसीटीसी ने अग्रणी डिजिटल पत्रिका मैज्टर के साथ समझौता किया है। इसके तहत यात्री अपने मोबाइल पर पांच हजार से भी ज्यादा बेस्ट सेलिंग मैग्जीन और समाचार पत्रों को विशेष छूट के साथ पढ़ सकेंगे।

एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को बताया गया, 'कुल 40 प्रकार की पत्रिकाएं उपलब्ध होंगी। आटोमोबाइल, बिजनेस, कॉमिक्स, एजुकेशन, एंटरटेनमेंट, फैशन, फिटनेस, लाइफस्टाइल, समाचार, राजनीति, विज्ञान, तकनीक और यात्रा आदि से संबंधित पत्रिकाएं छह से 60 साल तक के लोगों के मनोरंजन के लिए उपलब्ध होंगी।'

वेबसाइट के उपयोगकर्ताओं को भारी छूट के साथ यह सुविधा पैकेज की श्रेणियों में उपलब्ध कराई जाएगी। यात्रियों को एक दिन के लिए 20 और साल भर के लिए 499 रुपये का भुगतान करना होगा। वेबसाइट सात दिनों का ट्रायल पैक भी उपलब्ध करा रही है। इन पत्र-पत्रिकाओं के उपयोग की कोई सीमा नहीं तय की गई है। यात्री भारत के साथ-साथ अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, आस्ट्रेलिया, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका आदि देशों की पत्रिकाओं और समाचार पत्रों का भी आनंद ले सकते हैं।

Leave a reply