सेंसेक्स 160 अंक नीचे, निफ्टी 10840 के आसपास
आज बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिलेजुले नजर आ रहे हैं। एशिया के ज्यादातर बाजारों में आज मजबूती देखने को मिल रही है। मगर एसजीएक्स निफ्टी पर दबाव है। यूएस की बात करें तो शुक्रवार को उम्मीद से बेहतर जॉब रिपोर्ट के बाद डाओ 64 अंक चढ़ कर बंद हुआ। इस बीच कच्चे तेल की कीमतों में भी 3 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है। ब्रेंट का भाव 63 डॉलर के करीब पहुंच गया है। उधर शी जिनपिंग और ट्रंप फिर मुलाकात करेंगे।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में सुस्ती नजर आ रही है। आज के कारोबार में एनबीएफसी, बैंक, ऑटो और रियल्टी शेयर बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव बना रहे हैं। हालांकि फार्मा और एफएमसीजी शेयर बाजार के कुछ सपोर्ट दे रहे हैं। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.65 फीसदी की कमजोरी के साथ 14546.12 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.50 फीसदी की कमजोरी के साथ 13880 के स्तर पर नजर आ रहा है।
तेल-गैस शेयरों में भी आज बिकवाली का दबाव है बीएई का तेल-गैस इंडेक्स 0.14 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। बैंक एनबीएफसी शेयरों पर आज खासा दबाव देखने को मिल रहा है। बैंक निफ्टी 0.9 फीसदी टूटकर 26845 के नीचे कारोबार कर रहा है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स तो आज 2 फीसदी से ज्यादा टूट गया है। वहीं निफ्टी के प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.95 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 158 अंक यानि 0.44 फीसदी की कमजोरी के साथ 36310 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 45 अंक यानि 0.42 फीसदी की कमजोरी के साथ 10845 के आसपास कारोबार कर रहा है।