मौनी अमावस्या को लेकर श्रद्धालुओं का रेला...
प्रयागराज। कुंभ मेला 2019 के दूसरे शाही व प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या चार फरवरी को है। इसके मद्देनजर संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का रेला प्रयागराज आने लगा है। भीड़ को देखते हुए रेलवे ने शुक्रवार को पांच कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाईं। इसके अलावा नियमित ट्रेनों में भीड़भाड़ रही। दूसरे शाही स्नान पर रेलवे स्टेशनों पर भीड़ अधिक रहेगी, इसलिए सभी स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। श्रद्धालु अपने निजी वाहन से भी आ रहे हैं। शनिवार को भी सड़कों और रेलवे स्टेशनों पर भीड़ रही। शाम तक भीड़ बढऩे की संभावना है।
रेलवे स्टेशनों व शहर की सड़कों पर भीड़: मौनी अमावस्या के दो दिन पहले से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। शुक्रवार को शहर की सड़कों और रेलवे स्टेशनों पर भीड़ दिखाई दी। उत्तर रेलवे ने लखनऊ, फैजाबाद और अयोध्या से तीन स्पेशल ट्रेनें प्रयाग जंक्शन पर आईं। तीनों टेे्रनें देर शाम स्टेशन पहुंची। पूर्वोत्तर रेलवे ने मंडुवाडीह से इलाहाबाद सिटी स्टेशन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई। स्पेशल ट्रेन यहां से वापस भी गई। मौनी अमावस्या पर भीड़ अधिक रहेगी, इसलिए स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
75 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन
मौनी अमावस्या पर रेलवे कुल 75 कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इसमें से 52 ट्रेनें समय सारिणी से चलेगी।
तीन फरवरी से बंद होगा सिविल लाइंस साइड से प्रवेश: मौनी अमावस्या के मद्देनजर तीन फरवरी से सिविल लाइंस साइड से जंक्शन पर प्रवेश बंद हो जाएगा। यात्रियों और श्रद्धालुओं को सिविल लाइंस साइड से पानी की टंकी से होकर या जानसेनगंज होते हुए जाना पड़ेगा। तीन से सात फरवरी तक रास्ता बंद रहेगा। ऐसे में यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी होगी।
रविवार से सूबेदारगंज में रुकेगी प्रयागराज, दुरंतो, हमसफर मौनी अमावस्या पर होने वाली जबर्दस्त भीड़ हो देखते हुए रेलवे ने प्रयागराज एक्सप्रेस, दुरंतो, हमसफर एक्सप्रेस समेत 14 गाडिय़ों का सूबेदारगंज स्टेशन पर अस्थाई ठहराव किया है। छह फरवरी तक ट्रेनें सूबेदारगंज स्टेशन पर एक मिनट के लिए रुकेंगी।
सूबेदारगंज स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों में इलाहाबाद जंक्शन से नई दिल्ली जाने वाली गाड़ी प्रयागराज एक्सप्रेस, इलाहाबाद-नई दिल्ली दुरंतो, इलाहाबाद-आनंद विहार टर्मिनल, हावड़ा-जोधपुर, इलाहाबाद-जोधपुर, इलाहाबाद-जयपुर एक्सप्रेस शामिल हैं। इलाहाबाद जंक्शन आने वाली जयपुर-इलाहाबाद, नई दिल्ली-इलाहाबाद, आनंद विहार टर्मिनल-इलाहाबाद हमसफर, नई दिल्ली-इलाहाबाद प्रयागराज, अजमेर-रांची, जोधपुर-हावड़ा, उधमपुर-इलाहाबाद और जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस सूबेदारगंज स्टेशन पर रुकेगी।