सेंसेक्स 100 अंक नीचे, निफ्टी 10720 के आसपास
आज के कारोबार में एशियाई बाजारों में तेजी नजर आ रही है। उधर शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे। शटडाउन खत्म होने से यूएस मार्केट में मजबूती आई है। शुक्रवार को डाओ 184 अंक चढ़कर बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी 500 और नैस्डैक भी चढ़कर बंद हुए। एप्पल, अमेजॉन, फेसबुक के शेयरों में उछाल देखनो को मिला है। यूएस-चीन ट्रेड डील पर पॉजिटिव संकेतों से भी बाजार को सहारा मिल रहा है। फेड पॉलिसी में सख्ती कम होने की भी खबरें हैं।
इन ग्लोबल संकेतों की बीच भारतीय बाजारों की शुरुआत आज सुस्ती के साथ हुई और सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में दिख रहे हैं। आज के कारोबार में प्राइवेट बैंक, फार्मा और ऑटो और फाइनेंशयिल सेक्टर के स्टॉक बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव बना रहे हैं। वहीं आईटी, मीडिया और रियल्टी शेयर बाजार को सहारा दे रहे हैं।
मिड और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.85 फीसदी टूटकर 14,555 के करीब नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.62 फीसदी की कमजोरी के साथ 13,910 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। ऑयल एंड गैस शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.29 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है।
बैंक शेयर भी आज दबाव में हैं जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.50 फीसदी की कमोजरी के साथ 26980 के आसपास कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में आईटी और मीडिया को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लालनिशान में दिख रहे हैं। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.42 फीसदी और मीडिया इंडेक्स में 2.5 फीसदी की बढ़त दिख रही है।
निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 1.2 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.72 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.1 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.5 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.15 फीसदी नीचे लुढ़क गए हैं।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 100 अंक यानि 0.28 फीसदी की कमजोरी के साथ 35925 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 60 अंक यानि 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 10720 के आसपास कारोबार कर रहा है।