सेंसेक्स 22 अंक नीचे, निफ्टी 10925 के आसपास
बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं। एशियाई बाजार मिलेजजुले नजर आ रहे हैं। ग्लोबल ग्रोथ अनुमान में कमी से अमेरिकी बाजार भी कल के कारोबार में फिसले और डाओ 300 अंक टूटकर बंद हुआ। ग्लोबल स्लोडाउन की आशंका से कच्चा तेल भी 2 फीसदी तक फिसल गया है। ब्रेंट का भाव 62 डॉलर के नीचे दिख रहा है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी हल्की गिरावट के साथ लाल निशान में दिख रहे है। दिग्गजों की सुस्ती के बीच मिड और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 14980 के आसपास कारोबार कर रहा है जबकि बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 14375 के करीब नजर आ रहा है। ऑयल एंड गैस शेयरों में भी आज खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
बैंक निफ्टी में आज सुस्ती दिख रही है। प्राइवेट बैंक शेयरों में बिकवाली हावी है हालांकि पीएसयू बैंकों में खरीदारी है। बैंक निफ्टी 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ 27450 के नीचे दिख रहा है। आज के कारोबार में मेटल, पीएसयू बैंक और एफएमसीजी शेयरों से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दिखा रहा है जबकि पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.5 फीसदी और एफएमसीजी शेयरों में 0.4 फीसदी की बढ़त दिख रही है।
कारोबार के इस दौरान ऑटो, आईटी, फार्मा, प्राइवेट बैंक और रियल्टी शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.20 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.26 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.17 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.14 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 22 अंक यानि 0.06 फीसदी की कमजोरी के साथ 36422 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 3.7 अंक यानि 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 10925 के आसपास कारोबार कर रहा है।