सेंसेक्स 140 अंक टूटा, निफ्टी 10915 के आसपास
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो सोमवार को मार्टिन लूथर किंग जुनियर डे पर अमेरिकी बाजार बंद थे। उधर चीन में ग्रोथ घटने से यूरोपीय बाजारों पर दबाव दिखा है। वहीं, टेरेसा मे ने ब्रेक्सिट पर नई डील का प्रस्ताव दिया है। दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक आज से शुरु हो रही है। इस बीच क्रूड में मजबूती देखनो को मिल रही है और ब्रेंट 63 डॉलर प्रति बैरल के करीब नजर आ रहा है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की शुरुआत आज सुस्ती के साथ हुई है। दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.14 फीसदी की कमजोरी के साथ 14915 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ 14385 के आसपास दिख रहा है। आज के कारोबार में ऑयल एड गैस शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.51 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
आज के कारोबार में प्राइवेट और पीएसयू दोनों बैंको में बिकवाली देखने को मिल रही है। बैंकिंग शेयरों पर दबाव के चलते बैंक निफ्टी 0.26 फीसदी टूटकर 27460 के आसपास दिख रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 140 अंक यानि 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 36440 के स्तर के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 44 अंक यानि 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 10915 के आसपास कारोबार कर रहा है।