इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में आप कर सकते हैं NEFT, RTGS, IMPS, जानिए चार्ज
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक अपने ग्राहकों को मुफ्त इंट्रा-बैंक फंड ट्रांसफर सेवा देने के अलावा करेंट मनी ट्रांसफर की सुविधा भी देता है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक NEFT, RTGS, IMPS के जरिए अपने ग्राहकों से तुरंत मनी ट्रांसफर के लिए 2.5 से 50 रुपये तक शुल्क वसूलता है। NEFT (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर), RTGS (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) और IMPS (इमिडिएट पेमेंट सर्विस) ऐसे भुगतान प्लेटफॉर्म हैं जो तुरंत मनी ट्रांसफर करने के लिए सक्षम हैं।
NEFT के जरिए ट्रांसफर किए गए पैसे पर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक 2.5 से 25 रुपये तक चार्ज लेता है। इसके अलावा मोबाइल बैंकिंग से NEFT करने पर 2.5 रुपये से 20 रुपये तक चार्ज वसूला जाता है।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की वेबसाइट के मुताबिक अगर ग्राहक RTGS के जरिए फंड ट्रांसफर करते हैं तो उन्हें 25 रुपये से 50 रुपये के बीच शुल्क देना पड़ता है. वहीं IMPS के जरिए फंड ट्रांसफर करने पर 5 रुपये से 50 रुपये तक का चार्ज लगता है।