top header advertisement
Home - जरा हटके << दोस्त की मौत से दुखी था दुनिया का सबसे 'क्यूट डॉग', नींद में हो गई मौत

दोस्त की मौत से दुखी था दुनिया का सबसे 'क्यूट डॉग', नींद में हो गई मौत


अमेरिका। दुनिया के सबसे क्यूट डॉग 'बू' की शनिवार देर रात मौत हो गई। बता दें कि साल 2017 में बू के सबसे प्यारे दोस्त 'बडी' की मौत हो गई थी, जिसके बाद से बू भी उदास रहने लगा था। दोस्त की मौत के बाद से ही बू को दिल से जुड़ी गंभीर दिक्कतें होने लगी थी। बू लगातार तकलीफों से जूझ रहा था, बू के मालिकों का कहना है कि उसकी मौत नींद के दौरान हुई।

सोशल मीडिया पर बू के है लाखों फैन: बू के आधिकारिक सोशल पेज पर मालिकों ने लिखा कि, हमें लगता है कि जब 'बडी' ने दुनिया को अलविदा कहा तो बू का दिल वाकई टूट गया था। बू और उसका दोस्त बडी करीब 11 सालों तक साथ रहे थे। साल 2017 में जब बडी की मौत हुई तो बू काफी दुखी था और तभी से वह दिल से संबंधित दिक्कतों से जूझ रहा था। बता दें कि, बू को सोशल मीडिया पर 1 करोड़ 60 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं। उसके नाम से एक किताब भी लिखी गई है। किताब का नाम 'बू- द लाइफ ऑफ वर्ल्ड्स क्यूटेस्ट डॉग' है।

अमेरिका के रहने वाले बू के मालिकों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, काफी दुख के साथ हम यह बताना चाहते हैं कि नींद में बू की मौत हो गई। वह अपने सबसे अच्छे दोस्त बडी से मिलने के लिए गया है। हमारे परिवार का दिल टूट गया है लेकिन हमें इस बात का सुकून है कि बू अब किसी दर्द या तकलीफ में नहीं रहेगा। हम जानते हैं कि बादलों के पुल पर बू सबसे पहले बडी से मिलेगा। दोनों काफी वक्त बाद एक-दूसरे से मिलकर बेहद खुश होंगे।

बू के मालिक साल 2006 में बू को अपने घर लाए थे। उसी वक्त के बू और बडी की दोस्ती की शुरुआत हुई थी। बडी की मौत के बाद से बू को दिल की दिक्कतें होने लगी थीं। बू के मालिकों ने लिखा है कि, बू हम तुम्हें दिल से प्यार करते हैं और जब तक हम फिर से नहीं मिलते, तब तक तुम्हें याद करेंगे। बडी के साथ घूमो और और जहां भी रहो प्यारी शरारतें करते रहो। बू के सभी फैंस को धन्यवाद उन्होंने पिछले 10 सालों से बू की शरारतों को देखा है, उम्मीद है सभी के ये 10 साल शानदार रहे होंगे।

 

Leave a reply