यदि पैसा बचाना है, तो बैंक खाते से लिंक करा लें ये प्लान
महंगाई के इस दौर में प्राइवेट सेक्टर में मिलने वाली सैलरी वर्तमान समय की जरूरतों के हिसाब से मुफीद नहीं होती हैं। ऐसे में हर महीने अपनी सैलरी में से कुछ पैसे भविष्य की जरूरतों के लिहाज से बचा पाना काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन जैसा कि सेविंग हमारे लिए हर लिहाज से जरूरी होती है इसलिए हमें थोड़ी सूझबूझ के साथ काम करना चाहिए। अगर आप बाजार और बाजार के निवेश विकल्पों पर नजर रखते हैं तो जाहिर तौर पर आपने सिप (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के बारे में सुना होगा। यह एक ऐसा प्लान है जो आपकी छोटी छोटी बचत से ही भविष्य में आपके लिए एक मोटे फंड का बंदोबस्त कर देता है।
बैंक सेविंग अकाउंट से लिंक करा लें सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, आज के समय में 50,000 रुपये की मासिक सैलरी भी पर्याप्त नहीं होती है। बढ़ती महंगाई और जरूरी खर्चे इतनी सैलरी में पूरे नहीं हो पाते है। ऐसे में आपको सिप का चयन करना चाहिए। अगर आपका बैंक में खाता है तो आप उसी खाते से सिप अकाउंट खुलवा सकते हैं, यानी सिप प्लान को अपने बैंक खाते से लिंक करवा सकते हैं। बैंक के सेविंग अकाउंट से सिप प्लान को लिंक करवाने से मासिक आधार पर एक निश्चित तारीख को आपके खाते से पैसा कटने लग जाएगा। यानी आपकी ओर से खुद-ब-खुद एक निश्चित मासिक सेविंग शुरु हो जाएगी।
अन्य विकल्पों से क्यों बेहतर है सिप: आमतौर पर लोग सेविंग के लिए बैंक सेविंग अकाउंट या फिक्स्ड डिपॉजिट का चुनाव करते हैं। बैंक सेविंग अकाउंट में जहां 3.5 से 6 फीसद तक का ही ब्याज मिलता है, वहीं बैंक एफडी में आप 7.5 फीसद की दर से ब्याज पा सकते हैं। हालांकि इसके विपरीत सिप आपको 15 से 18 फीसद तक का ब्याज भी दे सकता है। इस लिहाज से यह एक बेहतर निवेश विकल्प माना जाता है।
कितने निवेश से करें शुरुआत: अगर आपकी सैलरी 50,000 रुपये महीना है तो आप इससे 5000 रुपये की मासिक सेविंग से शुरुआत कर सकते हैं। यह काम ज्यादा मुश्किल नहीं है। अगर आप अगले 10 वर्षों तक इस निवेश को जारी रखते हैं तो आप 15 फीसद के अनुमानित रिटर्न के लिहाज से करीब 10 लाख रुपये जोड़ लेंगे।