वर्ल्ड रैंक में भारत की 49 यूनिवर्सिटी ने बनाई जगह, यहॉं देखे सूची
टाइम्स हायर एजुकेशन की प्रतिष्ठित 'इमर्जिंग इकोनॉमीज यूनिवर्सिटी रैंकिंग' जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में भारत के 49 संस्थानों ने जगह बनाई है. इन 49 में से 25 संस्थान टॉप 200 में जगह बनाने में सफल रहे हैं. लिस्ट में आईआईटी समेत कई संस्थान जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. आइए जानते हैं भारत के किन-किन संस्थानों ने इसमें जगह बनाई है...
Indian Institute of Science: भारत की ओर से सबसे पहले स्थान पर भारतीय विज्ञान संस्थान है, जो इस लिस्ट में 14वें पायदान पर हैं. हालांकि पिछले साल यह 13वें स्थान पर था, जो कि एक कदम नीचे आ गया है.
Indian Institute of Technology: लिस्ट में 7 आईआईटी ने जगह बनाई है. इसमें आईआईटी बॉम्बे 27वें, आईआईटी रुड़की 35वें, आईआईटी कानपुर 46वें, आईआईटी खड़गपुर 55वें, आईआईटी इंदौर 61वें, आईआईटी दिल्ली 66वें, आईआईटी मद्रास 75वें स्थान पर हैं.
JSSATEN: आईआईटी इंदौर के बाद जेएसएस अकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च ने 64वें स्थान पर जगह बनाई है. इस बार संस्थान ने अपनी रैंकिंग में काफी इजाफा किया है.
Savitribai Phule Pune University: 93वें स्थान पर सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय है.
इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आईआईएसईआर) 109वें स्थान पर हैं. वहीं तेजपुर विश्वविद्यालय ने 116वीं रैंक हासिल की है.
दिल्ली विश्वविद्यालय को 127वीं और जादवपुर विश्वविद्यालय को 130वीं रैंक मिली है.
दिल्ली विश्वविद्यालय को 127वीं और जादवपुर विश्वविद्यालय को 130वीं रैंक मिली है.
लंदन स्थित 'टाइम्स हायर एजुकेशन' के अनुसार, 2019 की सूची में सबसे अधिक जगह पाने वाला देश चीन रहा, जिसकी शिंगुआ यूनिवर्सिटी ने पहला स्थान हासिल किया है, तो वहीं इस लिस्ट के टॉप-5 पायदान में चार संस्थान चीन के ही हैं.