top header advertisement
Home - व्यापार << फिर बढ़े तेल के दाम, पेट्रोल आज हुआ इतना महंगा

फिर बढ़े तेल के दाम, पेट्रोल आज हुआ इतना महंगा



नई दिल्ली। पिछले एक हफ्ते से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों में बुधवार को मिली मामूली राहत के बाद गुरुवार को फिर बढ़ोतरी हुई है। तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल के दाम में 14 पैसे की बढ़ोतरी की है वहीं डीजल 19 पैसे महंगा हुआ है। इसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 70.47 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 64.78 रुपए लीटर मिल रहा है।

मुंबई में तेल के दाम आज 76.11 रुपए लीटर हैं जबकि डीजल 67.82 रुपए लीटर मिल रहा है। इसी तरह चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल के दाम 73.15 रुपए लीटर हैं जबकि डीजल 68.42 रुपए लीटर मिल रहा है। कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल के दाम 72.58 रुपए लीटर हैं जबकि डीजल 66.55 रुपए लीटर मिल रहा है।

बता दें कि 10 जनवरी से पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे थे। तब से लेकर मंगलवार तक पेट्रोल के दामों में जहां 1.50 रुपए की तेजी आई वहीं डीजल के दाम लगभग 2 रुपए तक बढ़ गए थे। हालांकि, बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में मामूली राहत मिली लेकिन गुरुवार को उस राहत से लगभग दोगुनी बढ़ोतरी हो गई।

नया साल लगते ही अब फिर से पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ने लगे हैं। वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद, प्रमुख तेल कंपनियों ने अपना फायदा देखते हुए ईंधन की कीमतों में वृद्धि की है। ताजा कच्चे तेल की कीमतों में इजाफे का एक कारण कमजोर निवेश भी है।

वहीं, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में भी गिरावट दर्ज की गई है। यही वजह है कि नया साल लगते ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। ईंधन की कीमतों में इजाफा इसलिए हुआ है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड की कीमतों में तेजी नजर आ रही है।

Leave a reply