सेंसेक्स 36170 के करीब, निफ्टी 10840 के आसपास
भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत आज अच्छे दिख रहे हैं। एशियाई बाजारों में मजबूती दिख रही है। करीब 50 अंकों की तेजी के साथ एसजीएक्स निफ्टी 10900 के पार नजर आ रहा है। कल के कारोबार में यूएस मार्केट बढ़त पर बंद हुए लेकिन निगेटिव फैक्टर्स का दबाव कायम रहा। डाओ कल 123 अंक चढ़कर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक और एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.5 फीसदी तक चढ़े। बिक्री के खराब आंकड़ों से Macys का शेयर 18 फीसदी लुढ़का है। यूएस एयरलाइंस के रेवेन्यू गाइडेंस घटाने से एविएशन शेयर गिरे हैं। अमेरिकी सरकार का शटडाउन लंबा चलने के डर से बाजार पर दबाव बना है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों के शुरुआत आज हल्की बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में आज हल्की बढ़त है। फिलहाल सेंसेक्स 36170 के करीब और निफ्टी 10840 के आसपास दिख रहा है। आज के शुरुआती कारोबार में एक्सपोर्ट ओरिएंटेड शेयरों और चाय, काफी, चावल शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है जबकि आईटी शेयरों पर दबाव दिख रहा है।
मिडकैप शेयरों में आज सुस्ती दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.06 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 15205 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, स्मॉलकैप शेयरों में कुछ खरीदारी दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 14645 के आसपास नजर आ रहा है। हालांकि ऑयल एंड गैस शेयरों में आज खरीदारी दिख रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.64 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
पीएसयू बैंकों पर आज दबाव है। हालांकि प्राइवेट बैंक शेयरों में कुछ खरीदारी दिख रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.17 फीसदी की बढॉत के साथ 27,575 के स्तर पर दिख रहा है। ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयरों पर आज सबसे ज्यादा दबाव है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.06 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.83 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.42 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.73 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
हालंकि कारोबार के इस दौरान एफएमसीजी, फार्मा और मेटल शेयरों से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.47 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.14 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 60 अंक यानि 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 36170 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 17 अंक यानि 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 10840 के आसपास कारोबार कर रहा है।