सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म देखने गए जोड़े ने की थियेटर के बाहर शादी
चेन्नई (तमिलनाडु). रजनीकांत की फिल्म ‘पेट्टा’ गुरुवार को रिलीज हुई। इस मौके पर एक कपल ने फिल्म देखने के पहले थियेटर के बाहर शादी की। इस पल को यादगार बनाने के लिए अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को पार्टी भी दी।
अनबरसु (35) और काम्याची (28) ने बताया कि शादी के दौरान भगवान का आह्वान किया जाता है। इसलिए शादी धार्मिक स्थल या घर से होती है। रजनीकांत हमारे भगवान हैं। अपने भगवान का आह्वान करने के लिए हमने सिनेमा हॉल को चुना और यहीं शादी करने का फैसला लिया।
पेट्टा में रजनी के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी
फिल्म समीक्षकों का कहना है कि रजनी की फिल्म पेट्टा एडवांस बुकिंग से ही करीब 32.85 करोड़ की कमाई कर चुकी है। इसमें रजनी के अलावा, विजय सेतुपति, सिमरन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी अभिनय किया है। निर्देशन कार्तिक सुब्बाराज का है।