सेंसेक्स 110 अंक चढ़ा, निफ्टी 10700 के पार
एप्पल की गिरावट ने यूएस मार्केट की फिक्र बढ़ा दी है। कल के कारोबर में डाओ 660 अंक टूटकर बंद हुआ है। चीन में मंदी के डर से एप्पल का शेयर कल 10 फीसदी टूटकर बंद हुआ है। ये 2013 के बाद एप्पल में आई सबसे बड़ी गिरावट है। बाजारों पर आर्थिक मंदी का डर छा गया है। एप्पल ने कहा है कि चीन में बिजनेस ठंडा पड़ने से रेवेन्यू पर असर पड़ेगा, ट्रेड वॉर से चीन में मंदी का डर और बढ़ा है। एप्पल की चेतावनी से चीन में कारोबार वाली दूसरी कंपनियां भी गिरी हैं। कल के कारोबार में टेक सेक्टर में 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। एसएंडपी 500 और नैस्डैक भी फिसले हैं। कल के कारोबार में एसएंडपी 500 इंडेक्स 2.5 फीसदी और नैस्डैक 3 फीसदी फिसला है। अमेरिकी बाजारों की कमजोरी ने एशिया पर भी दबाव बनाया है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 15100 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 14592 के स्तर पर नजर आ रहा है। शुरुआती कारोबार में ऑयल एंड गैस शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 13437 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बैंक और एनबीएफसी शेयरों में भी आज अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 27055 के स्तर पर दिख रहा है। आज के कारोबार में पीएसयू और प्राइवेट दोनों बैंकों में खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.7 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
बाजार में आज चौतरफा खरीदारी का माहौल है जिसमें ऑटो, मेटल, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी और रियल्टी सबसे ज्यादा भागीदारी कर रहे हैं। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 1.03 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.5 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.9 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 110 अंक यानि 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 35630 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 40 अंक यानि 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 10710 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।