top header advertisement
Home - जरा हटके << नए साल के जश्‍न के दौरान हो गई इतनी बड़ी चूक, अब उड़ रहा मजाक

नए साल के जश्‍न के दौरान हो गई इतनी बड़ी चूक, अब उड़ रहा मजाक



सिडनी। दुनियाभर में नए साल का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में नए साल के दौरान मजेदार मामला सामने आया जिसे देखने के बाद दुनियाभर में मजाक बन गया है। 

दरअसल, सिडनी में नए साल के स्वागत में जोरदार आतिशबाजी की गई लेकिन एक चूक ने दुनियाभर में देश की खिल्ली उड़ा दी। 

दरअसल, सिडनी हार्बर ब्रिज के तोरण पर 15 लाख से अधिक लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए जमा थे। इस बीच, जोरदार आतिशबाजी के बाद बड़ी स्क्रीन पर एक फोटो आया जिसमें लिखा था ‘हैप्पी न्यू ईयर 2018।’ यह टाइपो कुछ क्षण में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

ट्विटर पर एक व्यक्ति ने इसका मजाक बनाते हुए लिखा कि सिडनी के मुताबिक अब भी 2018 चल रहा है इसलिए मैं वापस सोने जा रहा हूं। आतिशबाजी के कार्यकारी निर्माता अन्ना मैकइनर्न ने मंगलवार को सिडनी में संवाददाताओं से कहा कि हम बस इसपर हंस सकते हैं, जैसा हम कहते हैं ऐसी चीजें हो जाती हैं। 

बता दे, सिडनी में इस बार सबसे अधिक आतिशबाजी हुई। पूरा शहर रोशनी से सराबोर हो गया। आसमान 12 मिनट तक रोशनी से जगमगाता रहा। इसके लिए विशेष लाइट इफेक्ट्स का प्रयोग किया गया था। उस पल का आनंद लेने के लिए 15 लाख से अधिक लोग हार्बर ब्रिज और पार्कों में जमा हुए थे।

Leave a reply