सेंसेक्स 70 अंक ऊपर
ग्लोबल बाजारों की बात करें तो एसजीएक्स निफ्टी में मामूली बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। कल के कारोबार में साल का पहला कारोबारी दिन यूएस मार्केट के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा। 400 अंक लुढ़कने के बाद डाओ कल 19 अंकों की बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा। उधर कच्चे तेल में 2 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। ब्रेंट 2.1 फीसदी चढ़कर 55 डॉलर के करीब पहुंच गया है। दिसंबर में सऊदी अरब का तेल एक्सपोर्ट घटा है। इस बीच 19 महीने में पहली बार चीन की मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई घटी है। बाजारों पर ग्लोबल आर्थिक मंदी का डर कायम है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार हो रहा है। दिग्जज शेयरों में कमजोरी के साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप पर भी दबाव देखने को मिल रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी टूटकर 15,210 के आसपास दिख रहा है। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.08 फीसदी की हल्की कमजोरी के साथ 14645 के करीब कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में ऑयल एंड गैस शेयरों में भी बिकवाली का भारी दबाव है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.2 फीसदी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
आज के कारोबार में बैंकिग और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.18 फीसदी की कमजोरी के साथ 27126 के स्तर पर दिख रहा है। हालांकि निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स कुछ मजबूती दिख रहा है लेकिन इसका प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। मेटल शेयरों में भी आज कमजोरी आई है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 0.6 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है।
आज के कारोबार में ऑटो, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडोक्स 0.5 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.1 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.6 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 66 अंक यानि 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 35960 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 10 अंक यानि 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 10805 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।