समुद्र किनारे सैर कर रही थी महिला, अचानक सामने आ गया एलियन जैसा जीव
बीच पर एलियन जैसा जीव दिखने के बाद एक यूजर ने जब सोशल साइट पर फोटो पोस्ट की तो लोग हैरान हो गए. एक यूजर ने Reddit पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि उनकी मां और गर्लफ्रेंड बीच पर गई थीं, इसी दौरान उन्हें यह दिखाई दिया.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के ब्रूम नाम की जगह का है. सोशल साइट पर फोटो शेयर किए जाने के बाद काफी लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी और इसे पहचानने की कोशिश भी की. एक शख्स ने सुझाव दिया कि लगता है कि जीव का पिछला हिस्सा फोटो में ऊपर दिख रहा है.
आखिर में कई लोगों ने जीव की पहचान Armed Anemone के रूप में की. यह जीव ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है और इसकी लंबाई 50 सेमी तक होती है.
आमतौर पर इस जीव के शरीर में कई रंग होते हैं, लेकिन यूजर्स ने अनुमान लगाया कि धूप की वजह से इसका रंग फीका पड़ गया हो. इसका डंक काफी जहरीला होता है. इंसान को अगर काट ले तो ठीक होने में महीनों लगते हैं.