top header advertisement
Home - जरा हटके << iPhone 4 के लिए युवक ने बेच दी अपनी किडनी

iPhone 4 के लिए युवक ने बेच दी अपनी किडनी



बीजिंग। जब आप किसी के पास आईफोन देखते होंगे, तो मन में यह ख्याल जरूर आता होगा कि वह अमीर होगा। आखिर आईफोन इतना महंगा आता है कि हर किसी के लिए उसे खरीदना आसान नहीं है। बीच में यह कहावत भी चल निकली थी कि क्या आईफोन खरीदने के लिए किडनी बेचनी होगी। बहरहाल, चीन के एक छात्र ने इस बात को गंभीरता से ले लिया।

स्कूल के साथी छात्रों के बीच रौब जमाने के लिए करीब 7 साल पहले 17 साल के रहे शिओ वैंग ने अपनी एक किडनी बेच दी थी। उस दौरान उसके स्कूल में आईफोन 4 वालों का बोलबाला था। वैंग को एक किडनी के बदले 3,200 अमेरिकी डॉलर (करीब दो लाख 23 हजार 265 रुपए) मिले। यह रकम निश्चिततौर पर आईफोन 4 को खरीदने के लिए पर्याप्त थी।

हॉस्पिटल ने वैंग को बताया था कि ऑपरेशन के एक हफ्ते बाद ही वह पहले जैसा जाएगा और एक किडनी के बल पर वह सामान्य जीवन जी सकेगा। उसे बताया गया था कि ऑपरेशन के दौरान उसका खास ख्याल रखा जाएगा। हालांकि, उसकी सर्जरी ठीक नहीं हुई और साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखने की वजह से उसकी दूसरी किडनी में इंफेक्शन हो गया।

अब वह बिस्तर पर लेटने को मजबूर हो गया है और पूरी जिंदगी उसे डायलिसिस की जरूरत है। इस घटना का सबसे दुखद पहलू यह है कि वैंग ने इस बारे में अपने माता-पिता को भी नहीं बताया था। गरीब माता-पिता बेटे के इलाज के लिए काफी पैसे खर्च कर चुके हैं और कर्ज के जाल में फंस गए हैं। आज 24 साल के हो चुके वैंग को निश्चित ही उस फैसले का मलाल होता होगा।

Leave a reply