top header advertisement
Home - जरा हटके << नाती-पोते खिलाने की उम्र में 80 साल का बुजुर्ग बना पिता

नाती-पोते खिलाने की उम्र में 80 साल का बुजुर्ग बना पिता


जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक अस्पताल में एक 65 वर्षीय कश्मीरी औरत ने 26 नंबवर को एक बच्ची को जन्म दिया है। इसमें हैरानी की बात यह है कि बच्ची के पिता 80 साल के है।

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, 80 साल के पिता बने हकीम दिन का कहना है कि यह परमात्मा का दिया हुआ एक अनमोल तोहफा है जिसके लिए वह अल्लाह का धन्यवाद करते है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगर इस जोड़े की उम्र सही पाई जाती है तो इस बच्ची को जन्म देने के बाद कश्मीरी औरत और उसका पति दुनिया में सबसे बड़ी उम्र के मां-बाप बन जाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगर इस जोड़े की उम्र सही पाई जाती है तो इस बच्ची को जन्म देने के बाद कश्मीरी औरत और उसका पति दुनिया में सबसे बड़ी उम्र के मां-बाप बन जाएंगे।

रिपोर्ट के अनुसार इस जोड़े का पहले भी एक 10 साल का लडक़ा है।

Leave a reply