31 दिसंबर तक बढ़ी चैनल चुनने की डेडलाइन
अगर अभी तक आपने केबल टीवी या डीटीएच पर अपने पंसदीदा टीवी चैनल का चुनाव नहीं किया है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है। टेलीकॉम रेग्यूलेटर ने टीवी चैनल के चुनने की डेडलाइन 31 जनवरी तक बढ़ा दी है। यानी फिलहाल आपका पंसदीदा चैनल ब्लैकआउट नहीं होगा।
अब ग्राहक 31 जनवरी तक अपना पसंदीदा चैनल चुन सकेंगे। कल से कोई भी चैनल ब्लैकआउट नहीं होगा। बता दें कि टीवी चैनल के चुनने की डेडलाइन 29 दिसंबर थी। ट्राई आज माइग्रेशन प्लान जारी कर सकता है। ट्राई ने डीटीएच, केबल ऑपरेटर्स के साथ बैठक की है। ग्राहकों को 1 फरवरी से अपने चैनल चुनने होंगे। नए फ्रेमवर्क के मुताबिक ग्राहक मर्जी के चैनल चुन सकते हैं। उनको केवल चुने हुए चैनल का ही पैसा देना होगा।