बचे हैं सिर्फ दो दिन, जल्दी कर लें काम वरना् नहीं निकाल सकेंगे बैंक से रूपये
सभी बैंकों के पुराने मैग्नैटिक स्ट्रिप वाले कार्ड नए साल में काम करना बंद कर देंगे। लिहाजा आपके पास महज दो दिन ही बचे हैं। अगर आप ऐसा नहीं करवा पाते हैं, तो संभव है कि नए साल में आप एटीएम से कैश नहीं निकाल सकें।
साइबर सुरक्षा के दृष्टिकोण से रिजर्व बैंक के आदेश पर बैंकों ने यह कदम उठाया है। बैंकों की तरफ से उपभोक्ताओं को मैसेज कर यह जानकारी बीते कई दिनों से दी जा रही थी कि वे अपने एटीम कार्ड को अपग्रेड करवा लें।
लिहाजा, कई बैंक उपभोक्ताओं के पुराने मैग्नैटिक स्ट्रिप वाले डेबिट कार्ड बंद होने शुरू हो गए हैं। गौरतलब है कि सभी बैंकों के ग्राहकों के पास मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड को बदलने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है। इसके बाद उनका एटीएम कार्ड काम करना बंद कर देगा। इसके बदले उन्हें ईएमवी कार्ड दिए जाएंगे, जो सुरक्षा के लिहाज से अहम हैं।
कौन से कार्ड होंगे बंद
वैसे क्लासिक और मैस्ट्रो कार्ड बंद हो जाएंगे, जिनमें चिप नहीं लगा है। वहीं, बैंक अधिकारियों ने कहा है कि जिन लोगों को चिप वाला नया एटीएम कार्ड मिल चुका है, वे जितनी जल्द हो सके नए कार्ड का इस्तेमाल शुरू कर दें। बताते चलें कि ग्राहकों के कार्ड की क्लोनिंग और डाटा चोरी होने से रोकने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मैग्नेटिक कार्ड की जगह सुरक्षित चिप वाले कार्ड जारी करने को बैंकों को कहा था।
ईएमवी एटीएम कार्ड में क्या है खास
इस नए कार्ड से क्लोनिंग की समस्या दूर होगी। इसके साथ ही इस नए ईएमवी कार्ड में मैजिस्ट्रिप कार्ड की तुलना में डाटा ज्यादा सेफ है। पुराना कार्ड पुराना एटीएम कार्ड बदलने के लिए आपके पास ऑनलाइन और ऑफलाइन विकल्प मौजूद हैं। पहले विकल्प के तहत आप ऑनलाइन नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक अपने बैंक की होम ब्रांच में जाकर नया एटीएम कार्ड जारी करवा सकते हैं।
नॉन सीटीएस चेक भी नहीं चलेंगे
इसके अलावा, नॉन सीटीएस चेक भी एक जनवरी 2019 से नहीं चलेंगे। बताया जा रहा है कि बैंक आरबीआई के निर्देश पर ऐसा कर रहे हैं। बताते चलें कि आरबीआई ने करीब 3 माह पहले बैंकों को निर्देश दिया था कि 1 जनवरी 2019 से नॉन सीटीएस चेक बुक का प्रयोग पूरी तरह से बंद कर दें।
लिहाजा, यदि आप चेक बुक के जरिये लेन-देन जारी रखना चाहते हैं, तो नई चेक बुक बैंक से ले लें। एसबीआई और पीएनबी ने अपने ग्राहकों से नॉन सीटीएस चेक बुक को बदलकर नई चेकबुक लेने को कहा है। इस बैंक के यूजर भी जनवरी से नॉन सीटीएस चेक का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। पीएनबी ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर साफ कर दिया है कि 1 जनवरी 2019 से नॉन सीटीएस चेक क्लियर नहीं किए जाएंगे।
बताते चलें कि सीटीएस में चेक को भुनाने का काम जल्दी होता है। इस व्यवस्था में चेक के क्लीयरेंस के लिए एक बैंक से दूसरे बैंक में ले जाने की जरूरत नहीं होती। इसके क्लीयरेंस के लिए सिर्फ केवल इलेक्ट्रानिक कॉपी पेश की जाती है।