इजराइल के इस शख्स ने खोला नमक-मिर्च की डिब्बियों का संग्रहालय, 37 हजार जोड़ी डिब्बियों का किया संग्रह
येरुशलम। इजरायल के हदेरा शहर में रहने वाले इतन बार ऑन नाम के शख्स ने अपने घर के पिछले हिस्से में अनोखा म्यूजियम तैयार किया है। इसमें नमक-मिर्च छिड़कने वाली डिब्बियों के 37 हजार जोड़े रखे गए हैं। इतन ने म्यूजियम का नाम सॉल्ट एंड पीपर म्यूजियम रखा गया है।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने भी इस कलेक्शन को देखने और रिकॉर्ड में शामिल करने में दिलचस्पी जताई है। इसके लिए गिनीज के अधिकारी भी जल्द ही यहां आने वाले हैं। बताते चलें कि 58 साल के इतन ने साल 2014 में अलग-अलग तरह की डिब्बियां जुटाना शुरू किया था।
उनके कलेक्शन में सांता क्लॉज, क्रिसमस ट्री, टॉयलेट सीट्स, कई पशु, पारंपरिक परिधान पहने हुए लोग, ब्रिटिश क्वीन एलिजाबेथ और उनके डॉगी की प्रतिकृति वाली डिब्बियां शामिल हैं। वह कहते हैं कि इसमें से कई डिब्बियां तोहफे में या दान में मिलीं हैं, जबकि कुछ डिब्बियों को उन्होंने खरीदा है।
इतन ने हर डिब्बी का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किया है। इसमें सबसे पुरानी डिब्बी साल 1703 की यानी 315 साल पुरानी है। वहीं, साल्ट एंड पीपर म्यूजियम में रखी सबसे महंगी डिब्बी की कीमत 17 हजार डॉलर (11 लाख 94 हजार 335 रुपए) है।
इतन कहते हैं कि 40 हजार डिब्बियां हो जाने के बाद मैं इनका कलेक्शन करना बंद कर दूंगा। आखिर किसी भी इंसान के लिए इतनी चीजों को संभालना मुश्किल होता है। वे कहते हैं कि यहां मुस्लिम, ईसाई, यहूदी सभी समाज के लोग आते हैं और आकर खुश होते हैं।