'Yoga For Peace' कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी, दोनों देशों को जोड़ रहा है योग
अर्जेंटीना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि योग का अर्थ जोड़ना ही है । आज भारत और अर्जेंटीना के बीच हजारों किलोमीटर की दूरी को योग पाट रहा है और हमारे दोनों देशों को, हमारे लोगों को जोड़ रहा है। हमें एक आत्मीय संबंध में बांध रहा है। यह बात प्रधानमंत्री मोदी ने अर्जेंटीना में 'Yoga For Peace' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
आपको बताते जाए कि प्रधानमंत्री मोदी ने रवाना होने से पहले कहा कि मेरी इच्छा अन्य जी-20 देशों के नेताओं से मिलने की है ताकि 10 साल पहले अस्तित्व में आए जी-20 के कार्य की समीक्षा की जा सके और आने वाले दशक की नई एवं निकट आ रही चुनौतियों से निपटने के तरीके एवं साधन ढूंढ़ने का प्रयास करेंगे।
मोदी यहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ सम्मेलन में त्रिपक्षीय बैठक करेंगे।
मोदी इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र महासचिव, अर्जेटीना और चिली के राष्ट्रपति, जर्मनी के चांसलर और स्पेन तथा नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे।