top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर श्री सिंह और जिला पंचायत सीईओ श्रीमती सिंह ने कोहरे में मां शिप्रा के घाटों का लिया जायजा

कलेक्टर श्री सिंह और जिला पंचायत सीईओ श्रीमती सिंह ने कोहरे में मां शिप्रा के घाटों का लिया जायजा


कलेक्टर श्री सिंह और जिला पंचायत सीईओ श्रीमती सिंह ने कोहरे में मां शिप्रा के घाटों का लिया जायजा

उज्जैन। कलेक्टर श्री सिंह और जिला पंचायत सीईओ श्रीमती सिंह ने आज प्रातः 07 बजे कोहरे के बावजूद मां शिप्रा के घाटों का निरीक्षण करने के लिए नाव पर सवार होकर यात्रा की। यह यात्रा 29 किलोमीटर लंबे घाटों के हालात की जांच के लिए की गई। दोनों अधिकारी ने मां शिप्रा के घाटों पर हो रही सफाई, सुरक्षा इंतजामों और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिले के घाटों की सफाई और उनके रखरखाव के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने घाटों पर साफ-सफाई के साथ-साथ जलस्तर की स्थिति और घाटों के आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के उचित इंतजाम सुनिश्चित करने की दिशा में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

दूसरी ओर, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती सिंह ने बताया कि घाटों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने नावों की स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था, और वहां के कर्मचारियों से काम की गति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शिप्रा नदी में स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू किया जाएगा।

इस निरीक्षण के दौरान कलेक्टर और सीईओ दोनों ने जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से भी घाटों की सुरक्षा और सफाई के लिए नियमित निगरानी रखने की अपील की। दोनों अधिकारियों का यह कदम मां शिप्रा के घाटों की स्थिति को बेहतर बनाने और श्रद्धालुओं के लिए एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण था।

Leave a reply