उज्जैन में तेज़ रफ्तार कंटेनर की चपेट में आकर किसान की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
उज्जैन में तेज़ रफ्तार कंटेनर की चपेट में आकर किसान की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
उज्जैन। गुरुवार सुबह चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के ग्राम चक कमेड़ निवासी रमेश राव (55 वर्ष) खेत से पानी फेरकर लौट रहे थे, तभी उन्हेल-नागदा रोड पर चौकी के पास एक तेज़ रफ्तार एलपीजी से भरे कंटेनर ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयंकर था कि कंटेनर ने रमेश राव को लगभग 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया, जबकि घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस घटना से गुस्साए गांव वालों ने आगर रोड पर चक्का जाम कर दिया और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की। साथ ही, उन्होंने चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाया, जिसके बाद चक्का जाम समाप्त कर दिया गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि कंटेनर चालक की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने इस हादसे की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।