ठगी का मामला:निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरोह पकड़ाया, 2 गिरफ्तार
उज्जैन में पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीमों ने बुधवार को चार ऑफिसों में दबिश देकर शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। टीमों ने इन ऑफिसों से कई उपकरण भी जब्त किए हैं।
बताया जा रहा है कि जांच में करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन की जानकारी सामने आ सकती है। पुलिस ने इनका संचालन करने वाले 5 मुख्य आरोपियों में से अजय पंवार और शशि मालवीय को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य चंदन भदौरिया, दीपक मालवीय और विनय राठौर की तलाश की जा रही है।
पुलिस की टीमों ने इन ऑफिसों में काम करने वाले 130 युवक-युवतियों से पूछताछ भी की। जांच में पता चला है कि इन ठगों ने निवेशकों की निजी जानकारी, जैसे संपर्क विवरण और वित्तीय स्थिति का भी दुरुपयोग किया। ये कंपनियां निवेशकों का विश्वास जीतने के लिए एक संगठित जाल बिछाती थीं।
इन स्थानों पर दी गई थी दबिश
1. कुबेर होटल के ऊपर संचालित रिसर्च मार्ट लिमिटेड, स्टॉक रिसर्च एंड बुलिश इंडिया। 2. एके बिल्डिंग चौराहा पर संचालित मनी मैग्नेट रिसर्च लिमिटेड। 3. तीन बत्ती क्षेत्र में विशाल मेगा मार्ट की तीसरी मंजिल पर संचालित चॉइस ब्रोकिंग फर्म। 4. शंकु मार्ग फ्रीगंज पर संचालित एंजेल वन लिमिटेड।