भैरवाष्टमी के दिप भगवान भैरव को चढ़ती है ये खास प्रसादी
कल यानी 29 नवंबर को भैरवाष्टमी है. इस दिन काल भैरव का जन्म हुआ था. मान्यता है कि इस दिन भगवान काल भैरव को प्रसाद चढ़ाने से घर से हर तरह की नकारात्मक शक्ति दूर होती है.
भैरव अष्टमी के दिन भगवान काल भैरव को काली उड़द की दाल से बने पकवानों का प्रसाद चढ़ाया जाता है. काली उड़द की दाल से बनी हर चीज को सरसों के तेल में ही तला जाता है. उड़द दाल से बने दही बड़े, गुलगुले, इमरती, कचौड़ी, पकौड़े, आदि का भोग लगाने से भैरव प्रसन्न होते हैं. कई जगह इस खास दिन भगवान काल भैरव को शराब भी चढ़ाई जाती है. हर अशुभ फल दूर होकर शुभ फल मिलते हैं.