top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पीएम आज होंगे अर्जेंटीना के लिए रवाना, G-20 Summit में लेंगे हिस्‍सा

पीएम आज होंगे अर्जेंटीना के लिए रवाना, G-20 Summit में लेंगे हिस्‍सा


 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 की समूह की बैठक में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को अर्जेंटीना के लिए रवाना होंगे। दो दिसंबर तक अपने ब्यूनस आयर्स प्रवास के दौरान पीएम मोदी बैठक में हिस्सा लेने के साथ ही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात भी करेंगे। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बैठक के दौरान तेल की कीमतों में अस्थिरता से जुड़े जोखिमों, आतंकवादियों को वित्त पोषण के साथ मनी लांड्रिंग जैसे मुद्दे भी उठाएंगे। इसी के साथ डब्ल्यूटीओ को सुदृढ़ बनाने के संबंध में भी बातचीत होगी।

अर्जेंटीना होने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि जी-20 ने तेजी से बढ़ रही वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं को आगे बढ़ाने के लिए सराहनीय प्रयास किया है। वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास और समृद्धता के लिए भारत के प्रयास, पारदर्शी और स्थायी विकास के लिए भारत के प्रयासों को दर्शाते हैं। यह इस समिट की थीम भी है।

पीएम ने बताया कि समिट के साइडलाइन पर उनकी कई देशों के प्रमुखों से मुलाकात भी होगी।

यह बैठक ऐसे समय हो रही जब अमेरिका और चीन के ट्रेड वॉर (व्यापार युद्ध) चरम पर है। गोखले ने बताया कि हमारी कोशिश होगी कि जी-20 की बैठक व्यापार जैसे एक मुद्दे और दो देशों के बीच सीमित होकर नहीं रह जाए। हम भारत के हित में डब्ल्यूटीओ में रचनात्मक सुधार पर बात करना जरूर चाहेंगे।

Leave a reply