top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << छात्र-छात्राओं को गांवों का भ्रमण करायें- राज्यपाल श्रीमती पटेल

छात्र-छात्राओं को गांवों का भ्रमण करायें- राज्यपाल श्रीमती पटेल


 

राज्यपाल से मिले दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी 

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से आज राजभवन में दिल्ली पब्लिक स्कूल, भोपाल के छात्र-छात्राओं ने भेंट की। राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं से पढ़ाई, खेलकूद तथा अन्य रूचिपूर्ण गतिविधियों के संबंध में प्रश्न पूछे। विद्यार्थियों ने प्रश्नों के सटीक उत्तर दिये। राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं को टाफियाँ वितरित कीं।

राज्यपाल श्रीमती पटेल ने प्राइमरी, माध्यमिक तथा हायर सेकन्ड्री स्कूल के शिक्षकों और शिक्षण संस्थाओं से कहा कि स्कूली छात्र-छात्राओं को गांवों का दौरा करायें क्योंकि वास्तव में हमारा देश गॉवों में ही बसता है। गांव का दौरा करने से छात्र-छात्राओं के मन में नये विचार और नई सोच विकसित हो सकेगी। उन्होंने कहा कि बच्चों को एक दिन गांव में ही रूक कर खेतों, पंचायतों आदि का भ्रमण करायें तथा खेतों पर ले जाकर बतायें कि खेती कैसे की जाती है। इससे छात्र-छात्राओं के मन में किसानों और ग्रामीणों के लिए सम्मान तथा आदर की भावना विकसित होगी़। उन्हें खेती-किसानी को नजदीक से जानने का मौका मिलेगा और वो किसानों को खेती करने में आने वाली कठिनाईयों तथा परिश्रम से अवगत हो सकेगें।

राज्यपाल ने शिक्षकों से बच्चों को ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराने वहाँ से लौटने के बाद बच्चों से लेख के रूप में अपने विचार लिखकर लेने तथा बच्चों के लेखों को बुक के रूप में प्रकाशित करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इससे जहां एक ओर छात्र-छात्राओं में लेख लिखने की आदत विकसित होगी, वहीं दूसरी ओर इनमें कई बच्चे बड़े होकर लेखक बन सकते हैं।

राजेन्द्र सिंह राजपूत

Leave a reply