top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << आम आदमी पार्टी ने मध्‍यप्रदेश में जारी किया अपना घोषणा पत्र

आम आदमी पार्टी ने मध्‍यप्रदेश में जारी किया अपना घोषणा पत्र


 
भोपाल.  प्रदेश में आदिवासी वोट बैंक को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने 20 सूत्रीय घोषणापत्र जारी किया है। इसमें 5वीं अनुसूची का कड़ाई से पालन करने और आदिवासी इलाकों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने जैसे मुद्दे शामिल हैं। हिंदी भवन में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में घोषणापत्र जारी किया गया।

 घोषणापत्र के अनुसार वन अधिकार कानून 2006 के तहत सभी आदिवासियों को जमीन के पट्टे दिए जाएंगे और पेसा कानून, 1996 को कड़ाई से लागू करेंगे। कार्यक्रम में भारत जन आंदोलन के राष्ट्रीय समन्वयक विजय भाई पांडा, आप के प्रदेशाध्यक्ष आलोक अग्रवाल और आईटी प्रमुख अरविंद झा मौजूद थे।

Leave a reply