top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << 50 लाख की फिरौती वसूलने किया दोस्‍त का अपहरण फिर कर दी हत्‍या, क्राइम पेट्रोल देख रची साजिश

50 लाख की फिरौती वसूलने किया दोस्‍त का अपहरण फिर कर दी हत्‍या, क्राइम पेट्रोल देख रची साजिश



ग्वालियर. महाराजपुरा क्षेत्र से चार दिन से लापता दसवीं के छात्र राजू (17) पुत्र मोहर सिंह लोधी का शव पुलिस ने रविवार को मऊ गांव में कुएं के पास से जमीन खोदकर बरामद किया। राजू की हत्या उसके लापता होने के कुछ देर बाद ही उसी के तीन दोस्तों ने कर दी थी। तीनों युवक राजू के पिता से 50 लाख रुपए की फिराैती वसूलना चाहते थे।

राज खुलने के डर से उन्होंने फिरौती मांगने से पहले ही राजू की हत्या कर दी और शव को गड्ढा खोदकर दफन कर दिया।  हत्यारोपियों को अपराध का यह आइडिया क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर आया था। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। उधर गांव में मुख्य आरोपी कमल के मकान में ग्रामीणों ने तोड़फोड़ कर दी।

एडिशनल एसपी अमन सिंह ने बताया कि 17 अक्टूबर को जब राजू (17) घर नहीं लौटा तो पिता मोहर सिंह ने अगले दिन महाराजपुरा थाने में उसके गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। राजू का मोबाइल फोन भी बंद था। मामले की जांच के दौरान थाना प्रभारी वायएस तोमर को क्लू मिला कि आखिरी बार राजू को मऊ गांव के रहने वाले कमल लोधी  (24) के साथ देखा गया है। शनिवार को पुलिस ने कमल को पकड़कर पूछताछ की, लेकिन कमल कुछ भी जानकारी होने से इनकार करता रहा।

 पुलिस ने जब राजू को उसके साथ देखे जाने के साक्ष्य बताए तो वह टूट गया और उसने सच उगल दिया। कमल ने पुलिस को बताया कि उसने दीपू लोधी (21) व प्रदीप लोधी  (19) के साथ मिलकर राजू का फिरौती वसूलने के लिए अपहरण किया था। क्राइम पेट्रोल देखकर उन्होेंने यह योजना बनाई थी कि राजू का अपहरण कर उसकी हत्या कर लाश दफना देते हैं, इसके बाद राजू के फोन से ही उसके पिता को कॉल कर 50 लाख रुपए वसूल लेंगे। इसके लिए आरोपियों ने राजू का मोबाइल अपने पास रख रखा था।

 सीरियल से सीखा- शव को कैसे नष्ट करते हैं : मुख्य आरोपी कमल और उसके साथियों ने हत्या के बाद शव को नष्ट करने का तरीका भी क्राइम पेट्रोल देखकर सीखा था। इसके लिए तीनों ने शव को दफनाने से पहले उसके सभी कपड़े उतार दिए थे। ताकि वह मिट्टी में जल्दी मिल जाए। तीनों दफनाए गए स्थान पर पानी भी डाल रहे थे।

 मलेशिया में ड्राइवरी करता था कमल : कमल मलेशिया में ड्राइवरी करता था। तीन माह पहले वह भारत लौटा था। यहां कमल को पता चला कि राजू के पिता मोहर सिंह ने कुछ माह पहले 2.50 करोड़ रुपए में अपनी जमीन बेची है। इसके बाद उसने क्राइम पेट्रोल सीरियल देखे। तब उसने यह योजना बनाई।
 
दो बार कोशिश विफल हुई तो राजू से गहरी दोस्ती गांठी : पुलिस के मुताबिक पिछले दो माह में कमल और उसके साथियों ने दो बार राजू के अपहरण की कोशिश की थी,  लेकिन वे सफल नहीं हुए। अपनी योजना को मूर्तरूप देने के लिए आखिर में दीपू ने राजू से गहरी दोस्ती कर ली। वह रोजाना उससे बातें करने लगा। 

नवरात्रि पर गत 17 अक्टूबर को दीपू ने राजू को देवी मंदिर जाने के बहाने बुलाया। राजू जब उसके पास पहुंचा तो कमल अपनी सफारी कार एमपी 07 सीए 6022 में उसे बैठाकर दीपू व प्रदीप के साथ गांव के बाहर ले गया। कमल ने कार को सुनसान इलाके में रोका और तीनों ने राजू को पकड़कर तार से उसका गला घोंट दिया। हत्या के बाद राजू के शव को गाड़ी में डालकर कमल के खेत पर बने कुएं के पास ले गया, जहां गड्ढा खोदकर दफना दिया।

Leave a reply