दशहरे पर शस्त्र पूजन के दौरान RAF जवान की राइफल से चल गोली, 3 घायल
खंडवा। दशहरे के मौके पर होने वाले शस्त्र पूजन के दौरान आज एक हादसा हो गया। रैपिड एक्शन फोर्स के एक जवान से राइफल साफ करते वक्त गोली चल गई। गोली चलने की वजह से तीन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल इनका इलाज चल रहा है। ये हादसा उस वक्त हुआ, जब सिविल लायंस में दशहरे के मौके पर शस्त्र पूजा चल रही थी।