राजगढ़ जिले में 7 लाख की शराब जब्त
प्रशासन-पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई
राजगढ़ जिले के ग्राम गुलखेड़ी में प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के कारोबार के विरूद्ध छापामार कार्रवाई कर 212 पेटी अंग्रेजी और 68 पेटी देशी शराब जब्त की गई। जब्त की गई इस मदिरा का मूल्य लगभग 7 लाख रूपये आंका गया है।
जब्त की गई यह शराब पंजाब,हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में विक्रय के लिए अधिकृत है। विनिर्माण ईकाइयों को नोटिस देकर जानकारी प्राप्त की जा रही है। छापों में जब्त की गई मदिरा ग्वालियर, बड़वाह, भोपाल आदि की विनिर्माण ईकाइयों द्वारा निर्मित होना पाया गया है।
विगत दिवस राजगढ़ के सारंगपुर, पचोर, ईट भटटों पर भी कार्यवाही की गई जिसमें 8 हजार रूपये मूल्य की कुल 50 लीटर हाथभटटी मदिरा एवं 75 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है।