top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << इंजन में फंसी रही युवक की गर्दन, चलती हुई ट्रेन पर लटकी रही लाश

इंजन में फंसी रही युवक की गर्दन, चलती हुई ट्रेन पर लटकी रही लाश



अकोदिया। ट्रेन से कटने से एक युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि युवक इंजन के आगे शुजालपुर से अकोदिया तक शव लटकर आया। हालांकि इसे लेकर स्थिति स्पष्ठ नहीं है। दोनों स्‍टेशनों की दूरी करीब 12 किलोमीटर है।

जीआरपी चौकी नहीं होने से युवक का शव काफी देर तक अकोदिया स्टेशन पर ही पड़ा रहा। जानकारी के अनुसार रविवार शाम 6.25 बजे भोपाल-जयपुर इंटरसिटी ने जैसे ही अकोदिया प्लेटफार्म पर प्रवेश किया, लोग इंजन के आगे लटके युवक को देखकर हैरान हो गए।

युवक की गर्दन इंजन के आगे कपलर में फंसी हुई थी। इंजन स्टाफ ने मिलकर युवक की फंसी गर्दन को कपलर से बाहर निकाला। तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। युवक की शिनाख्त की जा रही है।

Leave a reply