top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << सिवनी-छिन्दवाड़ा सीमा पर 42 लाख रूपये की चाँदी जप्त

सिवनी-छिन्दवाड़ा सीमा पर 42 लाख रूपये की चाँदी जप्त



 
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री लोकेश जाटव ने बताया है कि सिवनी-छिंदवाड़ा सीमा पर एसएसटी ने इनोवा वाहन से लगभग 42 लाख रूपये कीमत की 107 किलो चाँदी के जेवर जप्त किये हैं। एसडीएम और पुलिस की मौजूदगी में जाँच के बाद मामला आयकर विभाग को सौंप दिया गया है। राजगढ़ जिले में 2 पिस्टल एक मैगजीन तथा 15 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किये गये हैं। पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

सिंगरौली-बैढ़न कोतवाली थाना अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकेबंदी कर इंडिका कार क्रमांक UP-64 R-7904 को चैकिंग के दौरान रोकने पर वाहन चालक वाहन खड़ा कर भाग गया। वाहन से एक लाख रूपये की 162 लीटर देशी एवं विदेशी शराब जप्त की गयी। इंडिका कार को राजसात करने की कार्यवाही की जाकर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।


राजेश दाहिमा/अरूण राठौर/वीरेन्द्र सिंह गौर

Leave a reply