top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << सेंधवा के ग्राम चिकली में एक परिवार के 5 बच्‍चों के शव कुऐं में मिले

सेंधवा के ग्राम चिकली में एक परिवार के 5 बच्‍चों के शव कुऐं में मिले



सेंधवा। अंचल के ग्राम चिकली में बुधवार सुबह एक ही परिवार के पांच बच्चों के शव कुएं में मिले। शव मिलने के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। कुछ ही देर में वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालने का काम शुरू किया।

ये पांचों बच्चे भातरिया पिता चमारिया के हैं। भातरिया महाराष्ट्र में काम करता है और उसकी दो पत्नियां हैं, इसमें से पहली पत्नी से चार और दूसरी पत्नी से एक लड़का है। भातरिया की पहली पत्नी पिछले एक साल से अपने मायके में रह रही है। कुछ समय पहले इन तीनों के बीच विवाद हुआ था। पुलिस इस मामले में तीनों से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है, लेकिन भातरिया और उसकी दोनों पत्नियां लापता हैं। अभी साफ नहीं हो पाया है कि ये हादसा है या हत्या।

Leave a reply