top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << ओलंपिक, एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स पदक विजेताओं को बिना आवेदन मिलेगा विक्रम पुरस्कार

ओलंपिक, एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स पदक विजेताओं को बिना आवेदन मिलेगा विक्रम पुरस्कार



 
ओलंपिक, एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक हासिल किये प्रदेश के खिलाड़ियों को अब प्रदेश के सर्वोच्च विक्रम पुरस्कार के लिए आवेदन नहीं करना पड़ेगा।  राज्य शासन ने पुरस्कार नियमों में इस बारे में संशोधन किया है, जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। विक्रम पुरस्कार से वंचित ऐसे खिलाड़ियों को गेम्स के आयोजित वर्ष में ही यह पुरस्कार दिया जायेगा। इसके लिये उन्हें आवेदन करने की अंतिम तिथि की बाध्यता नहीं होगी।

प्रदेश में ऐसे प्रशिक्षक जिनके खिलाडिय़ों ने ओलंपिक, एशियन और कामनवेल्थ गेम्स के आयोजन वर्ष में भाग लेकर पदक प्राप्त किया है, उन्हें भी उसी वर्ष में आवेदन करने पर विश्वामित्र पुरस्कार दिया जायेगा। उन पर भी आवेदन देने की अंतिम तिथि की बाध्यता नहीं होगी। 


बिन्दु सुनील

Leave a reply