निवाड़ी जिले में संयुक्त जिला कार्यालय भवन का शुभांरभ
मुख्यमंत्री श्री चौहान और केन्द्रीय मंत्री सुश्री भारती ने किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सुश्री उमा भारती ने आज प्रदेश के 52वें जिले निवाड़ी में संयुक्त जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर केन्द्रीय महिला बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार, विधायक श्री अनिल जैन, श्रीमती अनीता सुनील नायक, मुख्यमंत्री श्री चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, जिला योजना समिति के सदस्य श्री अभय प्रताप सिंह यादव, अन्य जन-प्रतिनिधि और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
श्री चौहान ने नव-निर्मित जिला कार्यालय भवन का पूजन किया और कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कक्ष का शुभारंभ किया। उन्होंने जिले के नवागत कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव का परिचय करवाया।
राज्य शासन द्वारा टीकमगढ़ जिले की तीन तहसीलों निवाड़ी, पृथ्वीपुर एवं ओरछा को मिलाकर नया जिला निवाड़ी बनाया गया है। यह जिला एक अक्टूबर 2018 से विधिवत कार्य करना प्रारंभ करेगा।
वीरेन्द्र सिंह गौर