top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << शासकीय महाविद्यालयों में 11 अक्टूबर से योग प्रशिक्षण शिविर

शासकीय महाविद्यालयों में 11 अक्टूबर से योग प्रशिक्षण शिविर


 

प्रदेश के 20 शासकीय महाविद्यालयों में 11 अक्टूबर 2018 से 25 मार्च 2019 के दौरान योग प्रशिक्षण शिविर लगाये जायेंगे। प्रशिक्षण में प्रत्येक महाविद्यालय के विद्यार्थी, प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, कर्मचारी भाग ले सकेंगे। शिविरों में समीप के महाविद्यालयों के विद्यार्थी भी प्रशिक्षण में शामिल हो सकते हैं।

प्रदेश के 5 महाविद्यालयों में 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2018 तक शिविर लगेंगे। इस अवधि में शासकीय नेहरू महाविद्यालय (देवरी) सागर, शासकीय नेहरू महाविद्यालय (सबलगढ़) मुरैना, शासकीय वीरांगना अवंती बाई कन्या महाविद्यालय टीकमगढ़, शासकीय महाविद्यालय (नैनपुर) मंडला और शासकीय महाविद्यालय (अमरपाटन) सतना में योग शिविर लगेंगे।

अन्य 5 महाविद्यालयों में 11 जनवरी से 31 जनवरी 2019 तक शिविर लगाये जायेंगे। इस अवधि में शासकीय महाविद्यालय (शाहपुरा) डिण्डौरी, शासकीय पीजी महाविद्यालय सिवनी, स्वामी विवेकानन्द शासकीय महाविद्यालय सुसनेर, चन्द्रशेखर आजाद शासकीय पी.जी. अग्रणी महाविद्यालय सीहोर और शासकीय महाविद्यालय (बैढ़न) सिंगरौली में शिविर लगाये जायेaगे।

इसी प्रकार, 5 शासकीय महाविद्यालयों में 8 फरवरी से 28 फरवरी 2019 तक शिविर लगेंगे। इस अवधि में शासकीय कन्या महाविद्यालय बैतूल, शासकीय महाविद्यालय (खातेगाँव) देवास, शासकीय महाविद्यालय राजगढ़, शासकीय सं.गां.स्मृति महाविद्यालय (गंजबासौदा) विदिशा और शासकीय होल्कर विज्ञान महाविद्यालय इंदौर में शिविर लगाये जायेंगे।

अन्य 5 शासकीय महाविद्यालयों में 5 मार्च से 25 मार्च 2019 तक शिविर लगेंगे। इस अवधि में शासकीय महाविद्यालय आर्डिनेंस फैक्ट्री (खमरिया) जबलपुर, शासकीय महाविद्यालय (करेरा) शिवपुरी, शासकीय पीजी महाविद्यालय धार, शासकीय महात्मा गाँधी महाविद्यालय (जावद) नीमच और शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में योग शिविर आयोजित किये जायेंगे।

 

दुर्गेश रायकवार 

Leave a reply