मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला समन्वय भवन में
निजी विद्यालयों के बच्चों की सुरक्षा हेतु तैयार की गई नियमावली
मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के सहयोग से 28 सितम्बर को प्रात: 10 बजे समन्वय भवन में निजी विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों की सुरक्षा, विद्यालय की आधार भूत संरचना, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता आदि के संबंध में शिक्षकों और प्रबंधन की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने हेतु राष्ट्रीय बाल आयोग द्वारा तैयार नियमावली की जानकारी देने हेतु एक-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जा रही है।
इस कार्यशाला में बच्चों की सुरक्षा को लेकर विभिन्न विभागों जैसे परिवहन, खेल, शिक्षा, पुलिस, श्रम द्वारा जो नियमावली तैयार की गई है। उन्हें एकजाई कर जो नियमावली तैयार की गई है, उसे प्रशिक्षणार्थियों के समक्ष रखा जायेगा और इस पर उनके सुझाव आमंत्रित किये जायेंगे।
इस कार्यशाला में प्रत्येक जिले के निजी विद्यालयों के 5-5 प्रतिनिधियों के रूप विद्यालय के प्राचार्यों एवं स्कूल प्रबंधकों को आमंत्रित किया गया है। कार्यशाला में प्रशिक्षार्थियों के मार्गदर्शन हेतु म.प्र. बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री राघवेन्द्र शर्मा, आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत, आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र श्रीमती सिंथिया, बाल आयोग सदस्य श्री आशीष कपूर, रवीन्द्र मोरे एवं आयोग की सचिव श्रीमती शुभा वर्मा उपस्थित रहेंगे।
करूणा राजुरकर